Breaking News

ईमानदारी को सलाम:बीकाम छात्र ने दो लाख रूपयो व जेवरात से भरा बैग वापस लौटाया

 

(पीजीआई थाना क्षेत्र के वृदावंन योजना में स्कूटी सवार पैथालांजी संचालिका का पैसो व जेवरात से भरा बैग गया था गिर,छात्र ने बैग वापस कर पेश की ईमानदारी की मिशाल)

मोहनलालगंज।आज के इस आधुनिक समय में इंसान के लिये सबसे बढकर पैसा हो गया है।पैसो के लिये आजकल कुछ लोग बड़े-बड़े अपराध करने से नही डरते है।ऎसे में समाज में कुछ लोग ऎसे भी है जो तमाम मोह बंदिशो से अलग आज भी ईमानदारी और इंसानियत की मिशाल पेश करते हैं।ऎसा ही एक मामला पीजीआई थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहां एक बीकाम छात्र ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है,शनिवार को बीकाम छात्र परितोष तिवारी निवासी अहिमामऊ थाना सुशान्त गोल्फ सिटी अपने दोस्तो के साथ मध्यप्रदेश के दतिया में पीताम्बरा माई के दर्शन कर वापस लौटने के बाद अपनी बाइक से पीजीआई से वृदावंन योजना होते हुये अहिमामऊ स्थित घर वापस जा रहा.वो जैसे एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास पहुंच ही था कि बीच सड़क पर एक नया लेडीज बैग पड़ा देखा तो अपनी बाइक रोककर बैग उठाकर चैन खोलकर देखा तो उसके अंदर दो लाख रूपये के करीब पैसे व सोने के जेवरात व एक मोबाइल था,जिसके बाद छात्र मौके पर खड़ा होकर बैग मालिक का इन्तजार करने लगा तभी बैग के अंदर रखा मोबाइल फोन बजने पर उठाने पर सामने से बात करने वाली युवती ने घबराते हुये कहा मेरा पैसो से भरा बैग गिर गया है,जिसके बाद छात्र परितोष ने बैग सुरक्षित होने की बात कहते हुये मौके पर आकर ले जाने के लिये बुलाया।जिसके बाद मौके पर पहुंची पैथालांजी संचालिका राखी मिश्रा को छात्र परितोष ने पैसो व गहनो से भरा बैग वापस लौटाया।बैग वापस मिलते ही पैथालांजी संचालिका राखी मिश्रा की खुशी का ठिकाना नही रहा,उन्होने छात्र परितोष को नगद ईनाम देकर सम्मानित करते हुये धन्यवाद दिया।सोशल मीडिया पर भी छात्र की ईमानदारी की लोग खूब तारीफ कर रहे है।मोहनलालगंज निवासी राखी मिश्रा ने बताया उनका पीजीआई में पैथालाजी व स्क्रीन सेंटर है,शनिवार को वृदावंन योजना से स्कूटी से अपनी पैथालांजी वापस जा रही थी ,तभी स्कूटी में आगे रखा उनका पैसो व जेवरात भरा बैग गिर गया था।

About Author@kd

Check Also

जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में स्वदेश दर्शन 2.0 के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!