चोरो के कब्जे से भारी मात्रा में कीमती आभूषण , एक मोबाइल फोन व 50 हजार रूपये नगद बरामद |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | दुबग्गा पुलिस टीम एवं क्राइम टीम पश्चिमी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाई में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से तीन नकबजन चोरो को गिरफ्तार किया है | जिनके कब्जे से लगभग दस लाख कीमत के जेवर व पचास हजार रुपये नगद बरामद हुआ है | जिनके खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
दुबग्गा थाना प्रभारी अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पश्चिम की क्राइम टीम सर्विलांस टीम एवं स्थानीय थाने की पुलिस टीम द्वारा जागर्स पार्क पर चेकिंग अभियान द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर शनिवार को
पावर हाउस के पीछे झाड़ियो मे चोरी के माल संग बैठे तीन नकबजन चोरो को गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से चोरी के करीब दस लाख रुपये कीमत के कीमती जेवर पचास हजार रुपया नगदी एवं एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो तीनो ने एक स्वर से बताया कि साहब हम लोगो का नकबजनी व चोरी करने का एक सक्रिय गिरोह है। कुछ दिन पहले हम लोग एमसी सक्सेना चौराहे के पास जेहटा रोड़ पर एक बन्द घर में ताला तोड़कर उसमे से कुछ जेवरात व नगदी व मोबाइल चोरी किये थे परन्तु उस समय हम लोग अपने बचाव मे अलग- अलग स्थलों पर छिप कर मामला ठंडा होने का इंतजार कर रहे थे | पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय आकाश रावत पुत्र शिवराज निवासी ग्राम मुत्तकीपुर थाना मड़ियाँव , मो0 इरशाद उर्फ दीवाना पुत्र मो० हुसैन निवासी ग्राम चौसा थाना बघौली जनपद हरदोई व जीतू रावत पुत्र बांके लाल निवासी ग्राम उकड़ी थाना देवा जनपद बाराबंकी हालपता यूनूस प्रधान का किराये का मकान ग्राम मुत्तकीपुर थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ के रूप में दिया है | जिनके खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |