Breaking News

महापौर की उपस्थिति में कार्यकारिणी की बैठक में विकास हित के कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | नगर निगम लखनऊ महापौर की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को सुबह 09 बजे से सांय 04 बजे तक नगर निगम मुख्यालय स्थित साभागर में नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में नगर के विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई व जनहित के कई प्रस्तावों पर मोहर भी लगी। बैठक के दौरान मुख्य रूप से नगर निगम लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग में सफाई व्यवस्था हेतु योजित सेवा प्रदाता संस्थाओं के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रांसफर के लिए महापौर की अध्यक्षता में बीते 23 अगस्त की सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय पर टेंडर कराये जाने के निर्देश दिए गए |जलकल विभाग नगर निगम लखनऊ में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के द्वारा स्वयं पत्नी पुत्र के इलाज में व्यय की गयी धनराशि के भुगतान हेतु सचिव, जलकल विभाग द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु प्रेषित 62 प्रस्तावों के तहत चिकित्सा प्रतिपूर्ति सरकारी चिकित्सालय से कराये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गयी |स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गणेशगंज डिस्पेंसरी को पुनः नगर निगम को हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए नगर निगम की समस्त डिस्पेंसरी वापस लिए जाने के निर्देश दिए गए |

कल्याण मण्डप सरांय फाटक अमीनाबाद के आरक्षण शुल्क 69 सौ रुपये घटाकर पांच हजार रूपये किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ | नगर निगम लखनऊ सीमा क्षेत्र के प्रत्येक जोन में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़क एवं गलियों की सफाई व 4 फीट तक नाला सफाई का कार्य एमआरएफ व ट्रांसफर स्टेशन के संचालन एवं रख-रखाव के कार्य हेतु जोनवार पृथक- पृथक निविदा आमंत्रित किये जाने के प्रस्ताव में सेकेंडरी टेंडर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया |लखनऊ नगर निगम के अन्तर्गत स्थित सभी फ्लाई ओवर, पुलों के नीचे किये गये अतिक्रमण को हटाते हुये स्थल का सौन्दर्यीकरण एवं स्थल पर पार्किंग, दुकाने, वेण्डिंग जोन इत्यादि चिन्हित कराकर उन्हें स्थापित किया जाएगा प्रत्येक जोन में मृत कुत्ते अन्य मृत पशुओं को उठाने की व्यवस्था हेतु वाहन एवं स्टाफ की आवश्यकतानुसार तैनाती की जाएगी | सभी पार्षदों के क्षेत्र में 20-20 लाईटें और दिए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया |

About Author@kd

Check Also

डेनमार्क में हुये वर्ड फायर फाइटर्स गेट पदक विजेताओं का लखनऊ में हुआ स्वागत

  खबर दृष्टिकोण लखनऊ   आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता   लखनऊ- अभिभावक संघ लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!