मोहनलालगंज।निगोहां के हरिहरपुर पटसा गांव में शुक्रवार से विराट रुद्र महायज्ञ आरंभ हुआ। जिसमे हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए, वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाओ ने यज्ञ मंडप में कलश स्थापित भी किए।यज्ञ सम्राट स्वामी शिवभुवन पांडेय ने बताया कि रुद्र महायज्ञ 1 सितंबर से 8 सितंबर तक किया जाएगा। प्रतिदिन सायंकाल श्रीराम कथा का रसपान भक्तो को कराया जायेगा। सोमवार के दिन कलश शोभा यात्रा निकाली गई।पटसा गांव से कार व बाइक पर भगवा झंडे लगा कर हर हर महादेव का जयघोष करते हुए भक्तो ने शोभायात्रा निकाली, वहीं सैंकड़ों महिलाओ ने भी सिर पर कलश रखकर नया खेड़ा,अघईया गांव होते हुए भंवरेश्वर मंदिर पहुंचकर सई नदी से जल लेकर पटसा गांव में बने यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किए, 8 सितंबर को पूर्ण आहुति के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में प्रधान प्रतिनिधि प्रद्वीप द्विवेदी, प्रधान निगोहां अभय दीक्षित पूर्व प्रधान अजय सिंह,राजू दीक्षित, विकास शुक्ला, अचल प्रजापति, लालता साहू,पप्पू मिश्रा, समस्त यज्ञाचार्य सहित हजारों भक्तगण उपस्थित रहे।