गोसाईगंज लखनऊ सलेमपुर ग्राम के मजरे जलौदी नगर प्रा वि परिसर मे जलभराव के चलते विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौलियाल बच्चों को काफी मुशीबतेझेलनी पड़ती है तथा विद्यालय के सामने बना मार्ग जो की गंगागंज कस्बा जोड़ता है वह भी काफी चर्चा का विषय बना है लगभग विद्यालय परिसर के सामने सहित रोड पर 500 मीटर पर काफी जल भराव है जिसके चलते आवागमन कर रही जनता को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है तक जाने वाला मार्ग लगभग 2 किलोमीटर जिसमें काफी जल भराव रहता है जिससे आवागमन कर रही जनता को भारी मुशीबत झेलनी पड़ रही है यह आलम कई वर्षों से है लेकिन इस ओर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एवं विभागीय कर्मचारी व अधिकारी तथा प्रशासन ध्यान नहीं आकर्षित कर रहा है बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं जो कभी भी किसी भारी घटना को अंजाम दे सकते हैं दो पहिया चार पहिया से आने वाले व्यक्तियों को जल भराव पर करके ही जाना पड़ता है और पैदल चलने वालों का मार्ग ही नहीं है जिससे पैदल जाने वाले व्यक्ति इस मार्ग से जा सके उक्त जर्जर मार्ग होने के चलते आवागमन कर रहे व्यापारी व शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …