ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।ससुरालीजनो की प्रताड़ना से परेशान रायबरेली के एक युवक ने निगोहां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा देख शुक्रवार की सुबह उधर से गुजरे ट्रैकमैन ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक युवक की जामा तलाश ली तो जेब से एक सुसाइड नोट मिला।मृतक के पास से मिले प्रपत्रो से जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिये परिजनो को सूचना दी।मृतक की बाइक पुलिस को रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिली।जिसके बाद रायबरेली जनपद के शिवगढ थाना क्षेत्र के पढिला कला निवासी राजेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने बेटे अजीत उर्फ शानू सिंह( 27वर्ष) के रूप में करते हुये बताया बीते गुरुवार की शाम को बेटा अजीत गांव के चौराहे पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।लेकिन वापस नही लौटा।पिता ने बताया आठ साल पहले बेटे की शादी बाराबंकी की जूही के साथ हुई थी. चार साल से बहु के घर ना आने के चलते न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। जीआरपी पुलिस ने बताया मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमे उसने ससुराल वालो द्वारा प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया है।



