Breaking News

सिसेण्डी में तेज बुखार का कहर जारी,एक परिवार के कई सदस्य चपेट में

 

( सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बुखार पीड़ित मरीजो की जांच कर बांटी दवायें)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेण्डी में तेज बुखार का कहर जारी है,एक दर्ज‌न से अधिक लोग बुखार की चपेट में है,निजी पैथालांजी में आधा दर्जन मरीजो द्वारा करायी गयी जांच में डेंगू की पुष्टि हुयी है।सीएचसी अधीक्षक ने डेंगू ना फैलने की बात कहते हुये नार्मल बुखार के मरीज मिलने की बात कही है।सोमवार को एक परिवार के कई सदस्यो के तेज बुखार की चपेट में आने की सूचना पर मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार के नेतृत्व में डाक्टर व स्वास्थकर्मियो की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यो की ब्लड जांच कर दवाये बांटी।सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अशोक कुमार ने बताया सिसेण्डी मे लोगो के बुखार की चपेट मे आने की सूचना पर टीम के साथ गाँव पहुंचकर बीमार लोगो की डेंगू की कार्ड जांच की गई है,लेकिन डेंगू की पुष्टि नही, बुखार से पीड़ित सरविन्द कनौजिया, सुशीला देवी व अनुष्का समेत गाँव के अन्य लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाये वितरित की गयी है बुखार के बढते प्रकोप को देखते हुए गाँव मे प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कर दवाये वितरित की जायेगी।मोहनलालगंज सीएचसी में की ओपीडी में भी इस समय तेज बुखार के साथ जुकाम समेत शरीर दर्द के मरीजो की संख्या बढी है,जिसके बाद भी क्षेत्र के गांवो में निगरानी के कोई प्रबंध नही किये गयें।ग्रामीणों ने बताया बुखार के मरीब बढने के बाद भी सिसेंडी में साफ-सफाई की व्यवस्था बिल्कुल चौपट है ओर गलिया कुड़े से पटी पड़ी है,एसडीएम के आदेश के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुये हैं।जिसको लेकर ग्रामीणो में रोष व्याप्त है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!