लखनऊ खबर दृष्टिकोण | महानगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार टप्पेबाज ने पुलिसकर्मी बन महिला को हत्या का भय एवं अधिकारियो की चेकिंग बता पहने हुए जेवर उतरवा कागज में लपेट महिला को थमा फरार हो गया | थोड़ी दूर पहुँचने पर महिला ने कागज की पुड़िया खोलकर देखा तो उसमे कंकड़ पत्थर रखे हुए थे | जिसकी शिकायत थाने पर पहुंचकर पुलिस से की है | पुलिस महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज की तलाश में जुटी है |
महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज छठी गली 512 / 197 पीड़िता किरन यादव पत्नी आनन्द यादव के मुताबिक वह रेलवे लाइन गोयल कॉम्प्लेक्स पार कर के घर जा रही थी कि पीछे से एक अज्ञात आदमी ने आवाज देकर रोका और कहने लगा कि वह पुलिस का आदमी है आगे सीओ की गाड़ी लगी है, चेकिंग हो रही है, किसी का गला रेत कर मर्डर कर दिया गया है।इसलिए दिन में सोना पहनने पर रोक लगाया जा रहा है और कहने लगा कि अपनी चेन, कान के टप्स सभी उतार कर रख लो। पीड़िता ने कहा कि उसका घर पास में है वह घर पर जेवर उतार देगी परन्तु उस व्यक्ति ने कहा कि नही यही उतार कर रखो, जिसपर वह चैन कान के टाप्स खोल रखने लगी तो उसने हाथो से ले लिया और कागज की पुड़िया बना थमा दिया | पीड़िता ने खोलकर देखना चाहा तो मना करते हुए कहा कि घर जाकर खोलना | जब वह गली में गयी और कागज की पुड़िया को खोला तो देखा कि उसमें कंकड़-पत्थर रखे थे। पीड़िता की शिकायत पर महानगर पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है |
