लखनऊ खबर दृष्टिकोण | साइबर ठगो द्वारा विभिन्न प्रलोभन दे लिंक एप्प डाऊनलोड करा खाते से ठगी करने के मामले में पीड़ित खाताधारक शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर कार्यवाई करते हुए सोमवार को खाताधारकों के खाते में ठगे गए रूपये 124482 रुपये वापस कराये गए है |
साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि साइबर जालसाजों द्वारा खाताधारकों को प्रलोभन दे एनी डेस्क एप्प लिंक आदि तरीको से अपना शिकार बना खाते से रुपये ट्रांसफर कर लेने के मामले में मिल रही शिकायतों पर टीम गठित कर कार्यवाई करते हुए पांच पीड़ित खाताधारकों के खाते में उनके निकाले गए पैसे 1,24, 482 रुपये वापस कराये गए है | जिसमे शिकायतकर्ता भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने बीते वर्ष 01 दिसम्बर को शिकायत किया था कि क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर उसके क्रेडिट कार्ड से रुपये निकाल लिए गए है इसी क्रम में शिकायतकर्ता सुनील कुमार यादव ने 27 मार्च को सूचना दिया कि उसने एटीएम खराब होने जानकारी गूगल माध्यम से सर्च कर अपने खाते की जानकारी दी थी जिसपर उसके बैंक खाते से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर लिया गया था | इसके अलावा 5 जनवरी को खाताधारक आरिफ अली , 4 अप्रैल को नीरज कुमार सोनी ने साइबर जालसाजों द्वारा ऑनलाइन ठगी कर रुपये निकाले जाने की शिकायत की थी जिनके पैसे उनके खाते में वापस कराया गया है |
