अवैध निर्माणों में संलिप्ता की शिकायतों पर एलडीए वीसी ने की कार्यवाई |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ शहर में अवैध निर्माण में लगातार मिल रही संलिप्ता की शिकायत पर एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कड़ी कार्यवाई करते हुए प्रवर्तन में तैनात सभी सुपरवाइजरो को एक साथ हटा दिया गया | अब सुपरवाइजरो की जगह पर प्रत्येक प्रवर्तन जोन में तीन तीन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात किये जायेंगे जो सिर्फ नोटिस तामिल कराने का कार्य करेंगे | अवैध निर्माण की निगरानी पूर्ण रूप से प्रवर्तन में तैनात अभियंता करेंगे | यह निर्देश एलडीए उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में जारी किये | इस दौरान समीक्षा बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष ने सभी जोनल अधिकारियो को फिल्ड में उतरकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ महाअभियान चलाने का निर्देश जारी किया साथ ही कहा कि 15 दिन के भीतर सभी चिन्हित अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण सुनिश्चित किया जाए | इस दौरान कहा कि पद्रह दिनों के पश्चात् इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी और इसमें जिन लोगो के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग प्रचलित मिली तो उनकी जबाबदेही तय करते हुए विभागीय कार्यवाई की जाएगी |
शमन मानचित्र के लिए पन्द्रह दिनों का लगेगा का विशेष कैम्प |
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया कि शमन मानचित्रो के निस्तारण के लिए विशेष कैम्प लगाया जाए | यह कैम्प आगामी 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक प्राधिकरण भवन में विशेष शमन मानचित्र शिविर आयोजित किया जाए जिसमे मानचित्र सेल के सभी अधिकारी व कर्मचारी एक ही पटल पर उपस्थित होकर शमन मानचित्रो का निस्तारण किया जाए | इस कैम्प में अनियोजित क्षेत्र के नौ मीटर,बारह मीटर,18 मीटर व इससे अधिक चौड़ाई वाले मुख्य मार्गो पर स्थित भवनों के भी मानचित्र निस्तारित किये जायेंगे |