ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को पांच दिन पहले बहला फुसलाकर गांव का ही रहने वाला एक युवक अपने साथ भगा ले गया।पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस आरोपी के विरूद्व अपहरण समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गयी हैं।
मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 29फरवरी को उसकी 13वर्षीय नाबालिग बेटी को युवक इन्द्रपाल उर्फ मिट्ठू मौर्या बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।वही लापता होने वाले दिन से ही बेटी का मोबाइल फोन भी बंद है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व अपहरण समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।