Breaking News

राज्यपाल ने लाभार्थी श्रमिकों को वितरित किए साइकिल व साड़ी

 

-राज्यपाल की प्रेरणा से राजभवन में लगा श्रमिक सुविधा शिविर

-उपमुख्यमंत्री ने कहा, राजभवन से राजसत्ता नहीं जनसत्ता संचालित हो रही है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से रविवार को यहां राजभवन में मई दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में एक भव्य श्रमिक सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि श्रमिक समाज का अभिन्न अंग हैं। श्रमिक मजदूर नहीं कलाकार है, कारीगर है। श्रमिक जिस हुनर से सज्जा और निर्माण का कार्य करते हैं, उसकी शिक्षा उन्हें स्कूलों से नहीं अपितु पीढ़ी दर पीढ़ी कार्य करते हुए मिलती है। उन्होंने कहा श्रमिकों के लिए ऐसे शिविर अक्सर लगाने चाहिए, जिससे श्रमिक अपनी निर्धारित पात्रता को पूरा कराकर सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। राज्यपाल ने समारोह में संत रविदास शिक्षा सहायता योजना एवं साइकिल सहायता योजना के अंतर्गत 9, 10, 11 तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण 13 बच्चों को साइकिल, कक्षा-12 उत्तीर्ण 02 बच्चों को रुपये 6 हजार का चेक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत डेयरी के लिए एक लाभार्थी को 10 लाख रुपये तथा मत्स्य पालन के लिए एक लाभार्थी को 50 हजार रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड, निराश्रित महिला पेंशन के 01 लाभार्थी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के एक लाभार्थी, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योेजना के 02 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसी क्रम में राज्यपाल ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण की कृत्रिम अंग सहायता उपकरण योजना के तहत 02 लाभार्थियों को स्टिक एवं स्मार्ट केन प्रदान की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं घर की चाबी प्रदान की। समारोह में विशेष रूप से प्रति श्रमिक परिवार एक साड़ी का वितरण किया गया। राज्यपाल ने मंच से स्वयं 11 श्रमिक महिलाओं को साड़ी प्रदान की। बताते चलें कि राज्यपाल के विशेष प्रयास से ये साड़ियां गुजरात से प्राप्त की गई हैं जिन्हें आज नगर पंचायत मोहनलालगंज के 100, अमेठी के 40, गोइसाईगंज के 45 तथा नगर निगम के 590 श्रमिकों को वितरित किया गया इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस शिविर आयोजन को अद्भुत बताते हुए कहा राज्यपाल के नेतृत्व में राजभवन से राजसत्ता नहीं जनसत्ता संचालित हो रही है। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इस शिविर आयोजन में राज्यपाल की श्रमिकों के प्रति सम्मान की सोच निहित है। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने शिविर के सम्पूर्ण आयोजन में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं और श्रमिकों के लिए सुविधाओं की जानकारी दी। निदेशक एस.जी.पी.जी.आई. प्रो. डाॅ. आर.के.धीमान ने महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में जागरूक किया। आयोजन में श्रमिकों के हित में राज्य एवं केन्द्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए 11 विभिन्न विभागों द्वारा 17 शिविर लगाए गए, जिसमें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ महिला श्रमिकों में स्तन कैंसर तथा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर परीक्षण का विशेष कैम्प भी लगाया गया। आयुष्मान कार्ड के शिविर में 261 श्रमिकों की पात्रता की जांच की गई, 78 कार्ड बनाए गए तथा 21 श्रमिकों को मौके पर ही कार्ड उपलब्ध करा दिए गए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव राज्यपाल, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, राजभवन के अधिकारीगण, जनपद लखनऊ के सीडीओ तथा उपजिलाधिकारीगण, समस्त सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा नगर निगम एवं नगर पंचायतों से आए श्रमिक उपस्थित थे।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!