लूटी गई दो चेन संग घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दो चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चेन स्नैचर को स्थानीय थाने की पुलिस टीम व क्राइम टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार किया है शातिर ने निशानदेही पर पुलिस टीम लूट का माल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर घटनाओ का खुलासा किया है | लुटेरों के कब्जे से दो सोने की चेन व घटना में उपयुक्त स्कूटी बरामद हुआ है |
पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने लूट की घटनाओ का अनावरण करते हुए बताया कि बीते 21 जून की रात्रि एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट की वारदात घटित हुआ था जिसके पांच दिया बाद 26 जून को स्कूटी सवार लुटेरे ने पुनः दूसरी महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था | पीड़ितों की शिकायत पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम एवं क्राइम टीम गठित किया गया था | लुटेरों की गिरफ्तारी में लगी टीम को लुटेरों की तलाश में जुटी थी शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर भिटौली चौराहे के पास से स्कूटी समेत एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से तलाशी दौरान एक सोने का चेन बरामद हुआ था पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय विनय कुमार पुत्र रामनरेश निवासी सीतापुर रोड निरालानगर थाना अलीगंज लखनऊ के रूप देते हुए कबूल किया कि वह लूट व चोरी का मॉल पुरनिया निकट एलकेएस कालोनी सीतापुर रोड निरालानगर थाना अलीगंज निवासी बाबू लोधी राजपूत पुत्र फूलचन्द को बेचता है | लुटेरे के निशानदेही पर लूट का माल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से एक चेन बरामद हुआ है | दोनों शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |