( एसडीएम मोहनलालगज ने आवारा जानवरो को गौशाला पहुचाने के सख्त निर्देश दिए)
मोहनलालगंज।सड़क और गांव में घूमने वाले आवारा जानवरो को गौशालाओं में लाकर उनके चारे की व्यवस्था करने के निर्देश मोहनलालगज आये पशुधन मंत्री ने दिए थे।पर जिम्मेदारों ने अनसुना कर दिया था।इसी बीच घूमने वाले आवारा सांड ने दो लोगो की जान ले ली तो एसडीएम मोहनलालगज ने सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी सहित नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को आवारा जानवरो को गौशालाओं में पहुचाने के निर्देश दिए है।
बीते शुक्रवार को गौवंशो की मौत मामले में मोहनलालगज पहुचे पशुधन मंत्री धर्मपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे।कि गांव की गलियों और सड़कों पर जो भी आवारा पशु दिखे उन्हें गौशाला पहुचाकर उनके चारे की व्यवस्था करे।इसके बावजूद जिम्मेदारों ने ध्यान नही दिया।इसी बीच निगोहा इलाके में आवारा सांड ने दो लोगो की जान ले ली।वही जान जाने के बाद एसडीएम मोहनलालगज हनुमान प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नगर पंचायत मोहनलालगज, नगराम गोसाईगंज सहित खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगज को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में घूमने वाले आवारा जानवरो को अविलम्ब गौशालाओं में पहुचाये।एसडीएम मोहनलालगज हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया कि पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि तत्काल आवारा जानवरो को गौशालाओं में भेजे यदि निर्देशो का पालन नही होता है तो अधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही की जायेगी।
टैग लगे जानवर बाहर घूम रहे है——–
ग्रामीणों ने बताया जिन जानवरो को गौशाला भेजा जाता उनके कान में एक टैग लगा दिया जाता है।और टैग लगे ही सैकड़ो जानवर गांव से लेकर कस्बों के रास्तों में खूलेआम घूम रहे है।