सिरसाकलार जालौन- सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत
जीतामऊ के जंगल से वन्य पशुओें के मांस की तस्करी कर रहे पांच लोग स्थानीय पुलिस की सतर्कता से कानून के शिकंजे में फंस गये उनके खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया
बताया गया है कि दो आरोपी जीतामऊ के जंगल में नील गायों का शिकार कर उनका 70 किलो मांस दो बोरियों में लादकर स्कूटी से बेचने ले जा रहे थे तभी पुलिस को भनक लग गयी इनके नाम साबाना (20 वर्ष) और साहिल (25 वर्ष) निवासीगण थाना कर्नलगंज कानपुर नगर बताये गये है।
तीन और लोग भी पुलिस द्वारा इनके साथ बताकर गिरफ्तार किये गये हैं जिनका नाम अमन (15 वर्ष) नगीना (30 वर्ष) निवासीगण घटापाहरा कानपुर देहात और अनिल राजपूत निवासी धरगवां बताया गया।
उरई थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि इनके पास से दो छुरी भी बरामद की गयी हैं सीओ रविन्द्र कुमार का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इनके गिरोह में और लोगों के भी शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है जिसकी पड़ताल जारी है।
