Breaking News

चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट ले गए शातिर

फतेहपुर, । कानपुर में पनकी से करीब 30 लाख रुपये के टायर लादकर प्रयागराज के कपूर ट्रांसपोर्ट जा रहे ट्रक को शुक्रवार देर शाम कार सवार बदमाशों ने थरियांव थाने के आंबापुर हाईवे पर रोक लिया। फिर चालक को पीटकर उसे बंधक बना लिया और ट्रक को उन्नाव ले गए। यहां चालक को लूटकर एक पेड़ से बांधकर ट्रक लूट ले गए। ग्रामीणों के रस्सी खोलने पर चालक शनिवार शाम सीधे थरियांव थाने के जाकर तहरीर दी। हालांकि, पुलिस घटना को पूरी तरह से संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। इटावा जिले के इकदिल थाने के अकबरापुरा निवासी ट्रक चालक रामकुमार पांडेय शुक्रवार शाम कानपुर से टायर लादकर प्रयागराज जा रहे थे। ट्रक चालक ने बताया कि थरियांव थाने के आंबापुर हाईवे पर पहुंचते ही कार सवार बदमाशों ने आगे वाहन लगाकर उसका ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद ट्रक पर चढ़कर उसे पीटकर घायल कर दिया और मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये छीन लिए। विरोध करने पर उसके हाथ पैर बांधकर उन्नाव ले गए। यहां पर बीघापुर के इंदमऊ गांव के पास उसे ट्रक से उतारकर एक पेड़ में बांधकर ट्रक ले गए। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी रस्सी खोली तो वह सीधे कपूर ट्रांसपोर्ट के मैनेजर लाल पांडेय को सूचना दी। थरियांव इंस्पेक्टर सत्येंद्र ङ्क्षसह भदौरिया ने बताया कि लूट की घटना पूरी तरह से संदिग्ध है फिर भी घटना के राजफाश के लिए चालक को लेकर छानबीन कर ट्रक का सुराग लगाया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!