कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न ,सभी डेलीगेट ने चुना निर्विरोध सभापति
जसवंतनगर,इटावा।।सहकारी क्रय विक्रय समिति जसवंतनगर की प्रबंध समिति के सभी 11 सपा समर्थक निर्विरोध संचालकों के चुने जाने के बाद सभी ने सर्वसम्मति से डॉक्टर भुवनेश यादव को निर्विरोध सभापति चुनाI
कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सुबह से शुरू हुई सहकारी क्रय विक्रय समिति के चुनाव में चुनाव अधिकारी देवानंद लाल एआरओ सुरेंद्र सिंह सचिव रूपसिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआIसमिति के 11 वार्डों से नामांकन करने वाले उम्मीदवारों क्रमश ग्राम धनुवा से रघुवीर सिंह, ग्राम डुढ़पूरा से रणवीर सिंह, ग्राम जुगोरा से डॉक्टर भुवनेश यादव व बलरई से जुगौरा के ही अनुज यादव मोंटी,ग्राम जसोहन से सरला देवी,ग्राम कोरारी खेडा से छोटे लाल, ग्राम भारद्वाज पुरा से बारे लाल,नगला सेवाराम से मंजू देवी, भाऊपुरा सैफई से कुशमा देवी,नगला अर्जुन से गोविंद सिंह, सैफई से इंद्रजीत के एक एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध डेलिगेट्स घोषित किया गयाIइन सभी डेलीगेट्स ने सभापति के चुनाव के लिए डॉक्टर भुवनेश यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध सभापति व उपाध्यक्ष बारेलाल को चुनाIडॉ भुवनेश यादव क्षेत्र के किसानों में अच्छी छवि और सहकारिता क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं इसी कारण डॉक्टर भुवनेश पहले भी समिति के सभापति रहकर किसानों को खाद बीज की भरपूर उपलब्धता कराईI डॉ यादव जुगौरा परिवार से ताल्लुक रखते हैं राजनीतिक लिहाज से सैफई परिवार के बाद क्षेत्र में यह परिवार क्षेत्रीय लोगों में अपनी अच्छी खासी पैठ रखता हैIनिर्विरोध सभापति सुनने के बाद डॉ यादव ने अपने पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव और माताजी श्रीमती संतोष यादव के पैर छू आशीर्वाद लियाI इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव सपा नेता राहुल गुप्ता विनोद यादव राजीव यादव नरेश यादव गोपाल गुप्ता आदि बड़ी संख्या में सपा समर्थक मौजूद रहेI
