(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… नगर कोतवाली क्षेत्र के बंकी के मंझपुरवा में एक युवक का शव संदिग्ध हाताल में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला है। परिजनों के आरोपों में मामले में सस्पेंस को बढ़ा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के मंझपुरवा गांव में बुधवार को अमन पाठक पुत्र पंकज पाठक का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। कहा जा रहा है कि मृतक अमन पाठक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं परिजनों का आरोप है कि अमन की हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजन इस रिश्ते से नाराज थे और युवक को लगातार धमका रहे थे। मृतक की मां कांति पाठक का आरोप है कि बीती 8 अप्रैल की सुबह कुछ लोग अमन को बहाने से घर से बाहर ले गए और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह दिन भर घर नहीं लौटा। शाम को जब परिजनों ने घर में खोजबीन की, तो अमन का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि जिस कमरे में शव मिला, उसका दरवाजा अंदर से बंद था और बाहर से ताला लगा हुआ था। मृतक की मां ने युवती और उसके पिता कैलाश यादव और भाई उमेश यादव समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही कुछ दबंगों पर घटना के बाद घर में घुसकर मोबाइल, चांदी की चैन और नकदी ले जाने का भी आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों ने दबाव बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



