Breaking News

भारत निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल पर सम्मानित किए गये शतायु मतदाता

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में प्रदेश की सभी विधानसभाओ मे अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्ध एवं शतायु मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के माध्यम से वृद्ध मतदाताओं को माल्यार्पण कर एवं भारत निर्वाचन आयुक्त का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान वृद्ध, शतायु मतदाताओं का हालचाल एवं मतदान का अनुभव भी जाना गया।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में वृद्ध मतदाताओं के निरंतर योगदान एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने और अपना अमूल्य योगदान देने के दृष्टिगत वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिससे मतदाताओं में क्रेज़ बढे़गा। वृद्ध मतदाताओं ने वोट के महत्व के प्रति भावी पीढ़ियों को जागरूक व प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वरिष्ठ मतदाताओं के बहुमूल्य अनुभवों से अन्य मतदाताओं विशेषकर युवाओं को जागरूक एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेेरित कर सकते हैं। वरिष्ठ मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!