पुरवा-उन्नाव
ब्लॉक प्रमुखी की सरगर्मी हुई तेज। इसी क्रम में आज
समाजवादी पार्टी पुरवा के भावी समर्थित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी राम देवी के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों को मास्क सेनेटाईजर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । 
आपको अवगत करा दें कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सम्मानित करने का संकल्प लेकर पुरवा ब्लाक प्रमुख की भावी प्रत्याशी रामदेवी के लिए क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों को अंग वस्त्र, सेनेटाईजर व मास्क भेंट कर उनको सम्मानित किया साथ ही उनका आशीर्वाद लेकर प्रमुखी के चुनाव को भी मजबूती से साथ देने का सबका सहयोग मांगा इस क्रम मे छूलामऊ के अजय रावत भदनांग प्रथम के रामबाबू सोनी, बनिगांव भाला सिंह दिलीप ,भदनांग द्वितीय कुसमा अवनीश,भिटौली के रज्जनलाल ,मोहिद्दीनपुर की गीता महावीर , पिपरा के राम बाबू चंद्रसेना के प्रहलाद लोधी, बिंदा प्रसाद कुशवाहा, विजय कुशवाहा सहित सभी लोगों को अंगवस्त्र मास्क व सेनेटाईजर भेंटकर सपा समर्थित भावी प्रत्याशी राम देवी के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी बीडीसी सदस्यों का समर्थन माँगा और सभी का आशीर्वाद लेकर आगे की तैयारी के लिए जोर शोर से संपर्क शुरू किया महत्वपूर्ण बात यह रही कि सभी ने समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए सहयोग का अश्ववासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक Bयादव, कपिल यादव, आलोक कुशवाहा पंकज यादव ,मोहसिन ,धर्मेंद्र तौरा, शैलेंद्र यादव, राकेश लोधी मौजूद रहे।
