Breaking News

दो युवकों को गोली मारी

 

देवरिया: सदर कोतवाली क्षेत्र व गौरीबाजार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की रात हुई घटनाओं में बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। दोनों घायलों का बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। घायलों के स्वजन ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस दोनों मामलों में आधा दर्जन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पहली घटना देवरिया-गोरखपुर रोड पर पालिटेक्निक के समीप हुई। जिसमें अरुण प्रसाद उम्र 25 वर्ष पुत्र विजय प्रसाद निवासी पिपरा चन्द्रभान सदर कोतवाली को उसके घर से दो युवक बुलाकर एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए लेकर गए। वहां से लौटते समय गोरखपुर रोड पर पालिटेक्निक के समीप ओवरटेक कर बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके कमर में लगी और वह मौके पर ही गिर गया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। लोगों ने इसकी सूचना घायल के घर दी। आसपास के लोगों की मदद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरी घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र की है।थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा पर बुधवार की रात मनबढ़ों ने थाना क्षेत्र के गौरीखुर्द के रहने वाले 25 वर्षीय सूरज मद्धेशिया का उसके दोस्तों के साथ कुछ युवकों से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों गुट आपस में देख लेने की धमकी दे रहे थे। दोनों पक्ष रामपुर चौराहा पर एक होटल के समीप भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से फायरिग होने लगी। जिसमें सूरज के दाहिने हाथ में गोली लग गई। फायरिग की आवाज सुनकर पिकेट से चंदकदम दूर पुलिस पहुंची तब तक मौके से दोनों आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि गोली चलने की घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों घटनाओं का तार आपस में जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र की दोनों घटनाओं के पर्दाफाश की उम्मीद है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!