Breaking News

समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक उदय राज ने आधा दर्जन पदाधिकारी को सदस्यता ग्रहण कराई

पुरवा- उन्नाव

समाजवादी पार्टी को और मजबूत करने के लिए आज छात्र सभा के विधान सभा अध्यक्ष आलोक कुशवाहा ने कस्टोलवा में एक कार्यक्रम में छात्र सभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा व पुरवा विधान सभा के चार बार के पूर्व विधायक उदय राज यादव व जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत भी पहुचें । कार्यक्रम में अश्विनी यादव को छात्र सभा का जिला सचिव व अर्पित रावत विधान सभा सचिव व अमित यादव को उपाध्यक्ष इसके अलावा आधा दर्जन और पदाधिकारी बनाये गए। उदय राज यादव व जिला अध्यक्ष ने सभी को प्रमाण पत्र देकर माल्यार्पण कर सभी का मुँह मीठा कराया । उदय राज यादव ने पार्टी को मजबूत कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने को कहा उन्होंने कहा भाजपा सरकार केवल नौजवानों को बरगलाने का काम कर रही है नौजवान और किसान सभी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर सत्ता में मदहोश सरकार को इसका जवाब देगी। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि छात्र सभा पदाधिकारी व सदस्य पार्टी को मजबूत करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं कि वह प्रत्येक बूथ को जिताकर समाजवादी पार्टी को मजबूत कर अखिलेश यादव को पुन: मुख्यमंत्री बनाएँगे। सुनील रावत ने अपने ओजस्वी भाषण से छात्र सभा के पदाधिकारियो के अंदर जोश भरते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए कहा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरवा शिव बहादुर पटेल, समाजसेवी सर्वेश सोनकर, एडवोकेट मोहसिन खां उर्फ शीबू, दीपक यादव, कपिल यादव, पंकज यादव, सुरेंद्र रावत, मोहसिन, उपेंद्र यादव, आशीष शर्मा आदि व सभासद दिवाकर बाजपाई, अंकित बजाज, छोटे लाल, रियाजुद्दीन भी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी रत्नम चौरसिया एडवोकेट भी मौजूद रहे।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!