खबर दृष्टिकोण बाराबंकी
संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। जनपद के कोठी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उस्मानपुर में अंबेडकर पार्क की ज़मीन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने, जल शक्ति मिशन के तहत खोदी जा रही सड़कें दुरुस्त कराने, मानक विहीन संचालित ईंट भट्टों से निकलने वाले धुएं से फैल रहीं स्वांस सम्बंधित बीमारियों के मद्देनजर ईंट भट्टों को मानक के अनुसार संचालित किए जाने, सरकारी राशन की दुकान पर निकलने वाली पर्चियां लाभार्थियों को दिए जाने, सचिव और लेखपाल द्वारा सप्ताह में एक बार पंचायत घर में बैठक करने आदि मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने ग्राम उस्मानपुर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान नायब तहसीलदार हैदरगढ़ ने किसानों से वार्ता किया लेकिन बात नहीं बन सकी। जिससे आक्रोशित किसानों ने लखनऊ कूच का एलान कर दिया। जिसपर नायब तहसीलदार द्वारा आनन-फानन में मोबाईल के ज़रिए उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ से किसानों की वार्ता कराई। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई वार्ता के बाद किसानों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए धरना समाप्त कर दिया। धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कमलेश यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र मौर्या, जिलाध्यक्ष लखनऊ रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मो० आजाद, जिलाध्यक्ष बाराबंकी अब्बास जैदी ने भी धरने को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन का संचालन प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां द्वारा किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष अशोक कश्यप, तुंगनाथ, राजेंद्र कुमार पाठक, बिड़ी सिंह, रामकुमार निषाद, दयाराम निषाद, मनोज सिंह, उषा देवी, शिव कुमार, विजय रावत, पूनम, मीना, शांता देवी आदि पदाधिकारियों सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।