Breaking News

गंगा- सेल से ऑर्गेनिक एफ०पी०ओ० ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से लाभान्वित

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश में स्थापित गंगा सेल जो जैविक / प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिए जाने पर कार्यरत है। दिनांक 11 अगस्त 2023 को प्रदेश में तैयार जैविक कृषक उत्पादक संगठन को भारत सरकार के ओपेन नेटवर्क डिजिटल कार्मस (ओ०एन०डी०सी०) ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से व्यवसाय करने के लिए जोड़ा जा रहा है।

 

ओ०एन०डी०सी० एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां से किसान भाई अपने ऊपज को सीधे बेच सकते हैं देश में कई निजी इलेक्ट्रॉनिक विपणन संस्थाएं कार्य कर रही हैं जहां से किसानों अथवा कृषक उत्पादक संगठनों को महंगी फीस देनी पड़ती है। उनके समाधान के लिए मोदी सरकार ने ओ०एन०डी०सी० की ऐसी व्यवस्था दी है जहां पर किसान भाई जुड़कर अपने ऊपर का व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं। गंगा सेल द्वारा जैविक कृषक उत्पादक संगठन ‘जैविक किसान ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर संगठन, शेरपुर खादर, मुजफ्फरनगर तथा निराला हर्बल बायोएनर्जी कृषक उत्पादक संगठन, लखनऊ ने अपना विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना व्यवसाय इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स प्लेटफार्म ओ०एन०डी०सी० से गणेश किया।

 

प्रदेश में लगभग 25 जैविक उत्पादक संगठन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्राकृतिक खेती बोर्ड की स्थापना भी की गई है जिसके अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी हैं जैविक उत्पादक संगठन मुजफ्फरनगर द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि विगत वर्ष जैविक गुड़ का रू0 40 लाख का व्यवसाय किया गया। ओ०एन०डी०सी० इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स मिलते ही इनका व्यवसाय दोगुना संभावित है, देश के हर कोने से जैविक उपज की मांग प्रदेश से बढ़ती जा रही हैं। विशेष तौर पर जैविक गुड़, जैविक शहद तथा जैविक चावल एवं दलहनी उपज की मांग में विशेष वृद्धि हो रही है। गंगा सेल के योजना अधिकारी संयुक्त कृषि निदेशक ( बादोन्मुखी योजना), आर0बी0 सिंह का मानना है कि भविष्य में प्राकृतिक खेती से जुड़े किसान भाई जैविक उपज के विपणन में बढ़ी संस्था के कृषक जुड़कर लाभान्वित होगें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!