ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के आधार पर लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शासनादेश द्वारा ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में नवचयनित प्रधानाचार्यो को 17 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक गृह जनपद को छोड़कर गृह मण्डल या उसके आस-पास के तीन जनपदों के अतिरिक्त महत्वाकांक्षी जनपद एवं बुन्देलखण्ड में से एक-एक जनपद का विकल्प प्रस्तुत किये जाने हेतु ओपन काउंसलिंग शिविर कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, 18 पार्क रोड़ लखनऊ में प्रातः 10ः30 बजे से 17 अगस्त को वरीयता क्रमानुसार रैंक 1 से 50, 18 अगस्त को रैंक 51 से 100, 21 अगस्त को रैंक 101 से 150 तथा 22 अगस्त को रैंक 150 से 219 तक निर्धारित की गयी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि ओपन काउंसलिंग हेतु नवचयनित प्रधानाचार्य की सूची Https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर अपलोड/प्रदर्शित कर दी गयी है। नवचयनित प्रधानाचार्य अपने रैंक (वरीयताक्रम) के अनुसार नियत तिथि/समय व स्थान पर संगत मूल अभिलेखों व उसकी 02-02 प्रमाणित प्रतियों व एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना विकल्प प्रस्तुत करना होगा, जिन चयनित प्रधानाचार्यो द्वारा निर्धारित तिथि को स्वयं उपस्थिति होकर पदस्थापन हेतु अपना विकल्प उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, उनका पदस्थापन विभाग द्वारा अपने स्तर से आवश्यकतानुसार कर दिया जायेगा तथा इस सम्बन्ध में भविष्य में किसी प्रकार का कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा। विभाग को प्राप्त विकल्प में से अथवा आवश्यकतानुसार किसी अन्य जनपद में भी पदस्थापन/तैनाती करने का पूर्ण अधिकार विभाग के पास होगा। इस हेतु सम्बन्धित नव चयनित प्रधानाचार्य को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।