गोसाईगंज लखनऊ खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण ब्लॉक गोसाईगंज अंतर्गत हरदोईया बाजार स्थित भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी ओंकार्यकर्ताओं ने गति दिवस बैठक की जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरिश्चंद्र वर्मा तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष हौशलेंद्र पटेल ने किया बैठक में अपने संबोधन में ब्लॉक अध्यक्ष रज्जन लाल वर्मा ने कहा कि हम कृषकों को अपने संगठन का विस्तार अनवरत चलते रहना है क्योंकि किसानों को बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन इन सारी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है हम लोगों को संगठित अपनी समस्याओं का निष्ठातारण करवाना है क्षेत्र में कई समस्याएं हैं जिन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जैसे प्रशासन द्वारा नहर की पटरी का ड्रमरीकरण कराया जाता है लेकिन इसके बगल में झाड़ी झंकार बहुत अधिक है जिससे कि आए दिन दुर्घटनाएं भी हुआ करते हैं इसके पश्चात रामपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज निर्मित हो गया लेकिन अभी तक छात्रोंएवं अध्यापकों को बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं हैसमस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि महानंद पुरवा से पैकौली तक डामरीकरण नहीं है जिसके चलते आवागमन कर रहे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है संगठन का विस्तार करते हुए राजदेव वर्मा को वचन खेड़ा उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया राजदेव वर्मा को वचन खेड़ा उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया
