(मोहनलालगंज के रायभानखेड़ा गांव में शराब के नशे में धुत भाई ने परिवार के साथ घर में घुसकर कुल्हाड़ी से बड़े भाई,भाभी समेत नाबालिक बेटियों पर जानलेवा हमला,हालत गम्भीर)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायभानखेड़ा गांव में शुक्रवार को शराब के नशे में धुत भाई को गाली-गालौज करने से मना करा बड़े भाई व उसके परिवार को महंगा पड़ा गया,नाराज भाई ने पत्नी व बेटो संग मिलकर कुल्हाड़ी व बेल्चो से घर में घुसकर बड़े भाई समेत पत्नी के सिर व शरीर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या का प्रयास किया,इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बचाने आयी बेटियों की भी जमकर पिटाई कर पुलिस से शिकायत करने पर अजांम भुगताने की धमकी देते हुये सभी आरोपी फरार हो गये।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने घायल दम्पत्ति की हालत नाजुक देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।परिजन घायल दम्पत्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे है,जहां दम्पति की हालत गम्भीर बनी हुयी है।
मोहनलालगंज के रायभानखेड़ा गांव निवासी रंजनीकांत ने बताया गुरूवार की रात 7:30बजे के करीब उसके दरवाजे पर सगे चाचा राकेश शराब के नशे में धुत होकर गाली-गालौज कर रहे थे पिता राजेश ने विरोध किया तो ये बात चाचा को नागवार गुजरी,जिसके बाद चाचा राकेश अपनी पत्नी पिंकी व बेटो सतीश,राज,विशाल,कृष्णा के साथ कुल्हाड़ी व बेल्चो से लैस होकर घर में घुस आये ओर पिता राजेश व मां सीमा के सिर पर कुल्हाड़ी व बेलचे से ताबड़तोड़ वार कर जान से मारने का प्रयास किया,इस दौरान चीख पुकार सुनकर नाबालिक बहने नीलम व चांदनी बचाने आयी तो दोनो की लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगताने की धमकी दी।जिसके बाद घायल बहनो ने फोन कर उसे घटना की सूचना दी तो पुलिस कन्ट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल पिता व मां समेत बहनो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दम्पति की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।ड्यूटी से सीएचसी पहुंचा बेटा रंजनीकांत दोनो को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गया जहां भर्ती कर इलाज शुरू हुया लेकिन दोनो की हालत नाजुक बनी हुयी है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित बेटे की तहरीर पर आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट,बलवा समेत आधा दर्जन अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर फरार अन्य की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
