खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक परचून विक्रेता का शव घर में साड़ी के पंखे लटका देख कोहराम मच गया | घर से रोने बिलखने की आवाज सुन पडोसी एकत्र हो गए | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गंगा खेड़ा में रहने वाले राम नरेश यादव (48) पुत्र स्व द्वारिका प्रसाद का पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटका हुआ शव उसके घर के ऊपर के कमरे में लटका हुआ मिला है छोटे बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है | मृतक के छोटे बेटे अर्पित के मुताबिक परिवार में माँ गुड़िया यादव बड़े भाई अंशुल और बहन अनामिका है | मृतक पिता घर से थोड़ी दुरी पर दूसरे मकान में जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे | सुबह माँ दुकान पर थी और वह अपने पिता को फंदे से लटका देखा तो कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी |
