Breaking News

वसूली का हिसाब मांगने पर समिति के पदाधिकारियों ने अभद्रता कर दी धमकी, मुकदमा दर्ज |

 

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाले फ़्लैट स्वामी ने सोसाइटी के पदाधिकारियों पर अवैध रूप से घन उगाही करने का आरोप लगाते हुए पैसे का हिसाब मांगने पर अभद्रता व धमकी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है |

 

आलमबाग प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ए एसएफ-4, प्रथम तल अस्थाना सदन अपार्टमेन्ट, दुर्गापुरी, मवैया में रहने वाले रमेश खुराना पुत्र स्व बिहारी लाल खुराना का आरोप है कि उसने अपार्टमेन्ट मे एक आवासीय फ्लैट क्रय किया था। जिसमे वह बतौर स्वामी है । अपार्टमेंट में कुल 18 आवासीय फ्लैट बने है जिसमे कई लोग अपने अपने फलैटो में रहते है | उक्त अपार्टमेंट के रखरखाव के लिये आवासीय कल्याण समिति रजिस्ट्रार फर्म्स चिट एवं सोसायटी लखनऊ में पंजीकृत कराया गया था जिसका नवीनीकरण नहीं कराया गया तथा समिति के तथाकथित पदाधिकारी अध्यासियों से विगत कई वर्षों से रखरखाव के मद मे मासिक धनराशि वसूल कर रहे है जोकि वर्तमान में 25 सौ रूपये प्रति फ्लैट लिया जा रहा है जिसका कोई लेखा जोखा व बैंक खाते का विवरण नही दिया जा रहा है जबकि कुल 18 फ्लैट से रुपये 45 हजार प्रतिमाह वसूला जाता है जबकि भवन के पूर्व स्वामी राजीव अस्थाना द्वारा दो फ्लैट अपने कब्जे में रखते हुये किरायेदार से मासिक किराया वसूल कर रहा है परन्तु भवन के रखरखाव हेतु समिति में कोई धनराशि का भुगतान नही किया जाता है जब मैने इस प्रकरण की समिति की मिटिंग में शिकायत की तो समिति के अध्यक्ष अमित सिंह व सचिव विस्मित सक्सेना ने मेरी शिकायत का निराकरण करने के बजाय बीते 9 फरवरी सुबह भद्दी भद्दी गालिया देते हुये धमकी दी कि तू हिसाब माँगने वाला कौन होता है, तुम्हे किसी महिला की ओर से रिपोर्ट लिखवाकर जेल भिजवा देंगे और तब से अमित सिंह, विस्मित सक्सेना एक राय होकर अपने अपराधी प्रवृति के लोगो से मिलकर पीड़ित को बराबर परेशान कर रहे है। जिसके चलते पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

श्रमिक बच्चों को हमेशा की तरह आज भी परोसा गया भोजन

    इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ब्रज की रसोई: इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!