लखनऊ, । डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 972 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा आंध्र प्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा है, जिसकी सप्लाई एनसीआर क्षेत्र में की जानी थी। डीआरआइ को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर गांजा तस्करों की जांच की जा रही थी। डीआरआइ अधिकारियों के अनुसार आंध्र प्रदेश से प्रयागराज के रास्ते ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर डीआरआइ की टीम सक्रिय की गई। लखनऊ-आगरा एस्सप्रेसवे के जरिये गांजा से लदा ट्रक आ रहा था, जिसे लखनऊ में पकड़ा गया। तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीआरआइ एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रहा है।
