फायरिंग की घटना से पुलिस-प्रशासन में मची खलबली
प्रयागराज, । यूपी चुनाव में अबकी प्रतापगंज की रानीगंज सीट से पराजित पूर्व भाजपा विधायक धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा पर फायरिंग की घटना से पुलिस-प्रशासन में खलबली मची है। घटना सोमवार दोपहर बाद करीब की है जब वह कार में घर से जाते वक्त बभनमई चौराहे पर रुके थे। कई बाइक पर आए लोगों ने समाजवादी पार्टी का नाम लेकर उनसे मारपीट की और फिर फायरिंग कर भाग गए। वह बाल-बाल बच गए। खबर मिली तो पुलिस वहां पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू की। सीओ के साथ पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। नीरज ओझा ने बताया कि जान से मारने की नीयत से उन पर दो फायर किए गए थे। नीरज ने सपा से अबकी जीते विधायक आरके वर्मा के करीबी विनोद दुबे के समर्थकों पर आरोप लगाया है।घटनाक्रम यूं है। रानीगंज थाना क्षेत्र के बभनमई गांव के रहने वाले अधिवक्ता नीरज ओझा पूर्व विधायक धीरज ओझा के बड़े भाई हैं। वह सोमवार की शाम करीब चार बजे बभनमई से कार से हाईवे के किनारे स्थित कार्यालय पर जा रहे थे। नीरज के अनुसार बभनमई चौराहे पर कुछ परिचित लोग मिले और चाय पीने की जिद करके उन्हें रोक लिए। इस बीच तीन-चार बाइक से करीब दस युवक पहुंचे, जो असलहे से लैस थे। वह युवक उनके पास पहुंचकर सपा के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। नीरज का कहना है कि वे युवक यह कहते हुए गाली-गलौज और धक्कामुक्की करने लगे कि पांच साल खूब उड़े हो। वे विनोद दुबे के समर्थक हैं और अब उनका विधायक हैं। इस दौरान उनके चालक सोनू पांडेय सहित कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उन युवकों में से एक ने फायर कर दिया, हालांकि सोनू पांडेय बाल-बाल बच गए। वे आगे बढ़ने लगे तो उन पर फायर किया गया।जान बचाने के लिए वे दूसरी तरफ भागे तो उन पर फिर फायर किया गया।फायरिंग से बचने की हड़बड़ाहट में कार पास में खड़े टेंपो से टकरा कर गई। इस बीच आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ सीओ रानीगंज डा.अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। इस बीच पूर्व विधायक धीरज ओझा के कैंप कार्यालय पर उनके समर्थक इकट्ठा हो गए। नीरज का आरोप है कि श्रेयांश तिवारी, शुभम मिश्रा, शिवम, अंकुर ओझा सहित करीब दस लोगों ने घटना को अंजाम दिया। नीरज ओझा ने देर शाम रानीगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी। इस बारे में सीओ रानीगंज डा.अतुल अंजान त्रिपाठी का कहना है कि मौके पर कोई खोखा नहीं मिला है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायर करने का आरोप लगा रहे हैं। एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायर करने का आरोप लगा रहे हैं। सीओ रानीगंज घटना की जांच कर रहे हैं।चुनाव के दौरान रानीगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अभय कुमार धीरज ओझा थे, सपा से डा. आरके वर्मा सपा प्रत्याशी थे। चुनाव के दौरान भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है। पुलिस अपनी जांच में पहले के विवादों को जोड़कर देख रही है। पुलिस अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में है।