Breaking News

आज से सजने लगा शारदें नवरात्रि माता का दरवार  शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना के विराजमान हुई मातारानी

आज से सजने लगा शारदें नवरात्रि माता का दरवार

  •  शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना के विराजमान हुई मातारानी

 

खबर दृष्टिकोण

रोहितसोनी जालौन

 

 

उरई (जालौन)। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन देवी दुर्गा के मंदिरों के अलावा पंडालों में भी देवी मां दुर्गा के भक्तजनों द्वारा विधिविधान के साथ मूर्तियों की स्थापना की गयी। देवीभक्तगण मां जयकारे लगाते हुए दुर्गा की मूर्तियों को वाहनों में रखकर ढोल-नगाड़ों के साथ गंतव्य स्थान तक ले जाते हुए देखे गये। जबकि शहर के करमेर रोड़ स्थित हुल्की माता मंदिर में जवारों के लिए मिट्टी के कलश श्रद्धालु सुबह से करते हुए दिखाई दिये। इस क्रम में शहर के राठ रोड़ स्थित संकटा माता मंदिर में मां संकटा विशाल रूप से श्रद्धालुओं द्वारा श्रंगार कर सजाने का काम किया जिससे का संकटा मां का रूप देखते ही बनता है।इस प्रकार बड़ी माता मंदिर मातापुरा, हजारीपुरा की काली माता मंदिर, गोपालगंज की काली माता मंदिर में विराजमान मां की मूर्तियों को बड़े ही सुन्दर ढंग से सजाया गया है।जहां पर देर शाम पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखाई दिया।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!