मोहनलालगंज।नगराम के एक गांव स्थित घर से दुकान सामान लेने गयी साढ़े चार वर्षीय मासूम के साथ दुकानदार के रिश्तेदार युवक द्वारा यौन अपराध किया गया।आरोपी के चगुंल से छुटकर किसी तरह घर पहुंची मासूम ने परिजनो से आपबीती बताई।जिसके बाद पीड़ित पिता ने मासूम बेटी संग थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।नगराम के एक गांव निवासी किसान ने बताया कि उसकी साढ़े चार वर्षीय मासूम गांव में स्थित परचून की दुकान पर वाशिंग पाउडर लेने गई हुई थी,जहां मौजूद दुकानदार के रिश्तेदार युवक रौनक निवासी अचलीखेड़ा थाना नगराम ने मासूम बेटी को अकेला देखकर उसे जबरन दुकान के अंदर खींचकर उंगली से यौनाचार करने लगा। मासूम के चीखने चिल्लाने पर युवक ने हाथ से उसका मुंह दाब दिया।आरोपी के चगुंल से छुटकर किसी तरह घर वापस पहुंची मासूम ने युवक की करतूते मां से बताया।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक रौनक के विरूद्ध यौनाचार समेत पाक्सो एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
