खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से व्यय प्रेक्षक सोनिया नैन ने विकास भवन के कक्ष संख्या 106 में संचालित कंट्रोल रूम कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को प्रदान किये। उन्होंने कर्मचारियों से वार्ता करते हुये समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया की जानकारी करते हुये कहा कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्मों पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक पूरी तत्परता के साथ कार्य करते रहें ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही उन्होंने 1950 हेल्पलाईन की भी जानकारी ली।
