खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगराम
निगोहां थाना क्षेत्र के गरीब खेड़ा निवासी कालीदीन पुत्र श्री स्वर्गीय राजा राम बिटिया रोली उम्र 23 वर्ष की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व नगराम थाना क्षेत्र के समेसी अंतर्गत गाँव शुक्लवा में रहने वाले राजकुमार पुत्र राम सिंह के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से की थी । रोली के परिवारी जनों ने आरोप लगाया।
दहेज की मांग को लेकर आए दिन गंदी गंदी गालियां देकर गला दबाकर लात घुसा से मारपीट कर प्रताड़ित करते थे ।और कहते थे अपने पिता काली दिन से कहो कि हमको मोटरसाइकिल में दो तोले की सोने की चैन सोने की अंगूठी लेकर दे तब रोली बोली कि मेरे पिताजी गरीब हैं। उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दे दिया था ।अब जो आप लोग मांग रहे हैं वह हमारे पिता नहीं दे पाएंगे।
आरोप है कि दहेज़ के लिए आज हमारी बेटी की हत्या कर दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और राजकुमार पति, राम सिंह ससुर, रामदुलारी सास, के विरुद्ध मुकदमा लिख कर जांच करने में जुटी