सोसल मिडिया में मृतक का फोटो वायरल होने पर शव की हुई पहचान
मृतक के छोटे भाई ने हत्या का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ| दुबग्गा थाना क्षेत्र के देशी शराब ठेके के निकट शुक्रवार सुबह एक अधेड़ का मृत अवस्था में शव मिलने पर हड़कंप मच गया | मृतक के जबड़े और चेहरे पर चोट के निशान थे जिससे हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त हो रही थी | वहीं मृतक का फोटो सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था वायरल फोटो देख मृतक के छोटे भाई ने थाने पर पहुँच मृतक की पहचान कर हत्या का आरोप लगाया है | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
दुबग्गा थाना क्षेत्र के रायपुर दशहरी देशी शराब ठेके के पास शुक्रवार सुबह एक अधेड़ का मृत अवस्था में शव पड़ा देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया | मृतक के सर एवं चेहरे पर चोट के निशान थे | सोसल मिडिया पर वायरल फोटो देख मृतक के छोटे भाई आजाद पुत्र स्व0 राधेलाल निवासी ग्राम सैदपुर मेहरी थाना दुबग्गा ने मौके पर पहुँच मृतक की पहचान अपने बड़े भाई सरदार (40) के रूप में की | मृतक की पहचान हो जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीं मृतक के भाई ने अपने भाई के चेहरों पर चोट के निशान देख हत्या का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | मृतक के भाई के मुताबिक उसका बड़ा गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे शराब ठेके पर गया और पूरी रात्रि घर वापस नहीं लौटे और सुबह उनका वायरल फोटो मोबाईल फोन पर देखा |
