मोहनलालगंज।उ०प्र०सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में सोमवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता ने मोहनलालगंज कस्बा पहुंचकर भाजपा मीडिया प्रकोष्ट के जिला संयोजक अशोक तिवारी,मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं,विधानसभा संयोजक आदित्य गुप्ता समेत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ कालेबीर बाबा मंदिर परिसर में अशोक समेत अन्य पौधो का रोपण किया।उन्होने मौके पर मौजूद लोगो से अपने आस-पास खाली स्थानो पर वृक्षारोपण करने की अपील की।मोहनलालगंज विकासखंड के लालपुर ग्राम पंचायत में ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व बीडीओ पूजा सिहं ने पीपल,बरगद,पाकड़,नीम के पौधो का रोपण किया।बीडीओ ने ग्रामीणो को वृक्षारोपण के लिये जागरूक भी किया।
