Breaking News

स्मृति उपवन में ‘भारत महोत्सव’ 2021 का हुआ रंगारंग शुभारंभ

 

लखनऊ : सम्पूर्ण भारत के कला संस्कृति के प्रतीक बनकर उभरे ‘भारत महोत्सव’ 2021 का मंगलवार को कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में रंगारंग शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगन्नाथपुरी के प्रधान पुजारी स्वामी मधुसूदन सिंगारी और विशिष्ट अतिथि अयोध्याधाम के महंत आचार्य बाल मुकंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.समारोह में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि जगन्नाथपुरी के प्रधान पुजारी स्वामी मधुसूदन सिंगारी और विशिष्ट अतिथि अयोध्याधाम के महंत आचार्य बाल मुकंद महाराज को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेटकर भारत महोत्सव गौरव सम्मान से सम्मानित किया.भारत महोत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्रीराम की वन्दना से हुई. इसी क्रम में रुद्र कला अकादमी के कलाकारों आंशिका, पर्णिका, दीपांशी, खुशी, आयुषी और इशिका ने ‘श्रीरामचन्द्र कृपाल भाजमन’ पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित इस प्रस्तुति के बाद पुरी डांस एकेडमी, उड़ीसा से आए कलाकारों सावित्री महापात्रा, अंकिता अनुगमन, सौभाग्यिनी वर्णाली और विदुरिता ने दक्षिण भारतीय नृत्य शैली भरतनाट्यम के अन्तर्गत गीत गोविन्द की मनोरम प्रस्तुती दी. इसी क्रम में इन कलाकारों ने माता दुर्गा के नौ रूपों और माता लक्ष्मी की महिमा का गुणगान अपने नृत्य से किया.

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

error: Content is protected !!