(भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ द्वारा मोहनलालगंज के डीएलएफ गार्डेन सिटी में वृक्षारोपण,डीआईजी ने स्कूली बच्चो व जवानो संग 200 पौधो लगायें)
मोहनलालगंज।भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे वृहद पौधारोपण अभियान के क्रम में सोमवार को मोहनलालगंज के डीएलएफ गार्डेन सिटी में वृक्षारोपण किया गया।मुख्य अतिथि डीआईजी के०सजंय कुमार ने वाकथलान के बाद स्कूली बच्चो व जवानो संग गार्डेन सिटी में स्थित स्कूल, पार्को व सड़क के डिवाइडर पर 200के करीब छायादार पौधो का रोपण किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चो ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर आयोजित पेंटिग समेत अन्य प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया।विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि के०सजंय कुमार ने मेमोटो देकर सम्मानित किया।पुलिस उपमहानिरीक्षक के० सजंय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वह इस पृथ्वी पर इंसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं। पेड़ों से हमें दोस्ती करनी चाहिए और इनकी संख्या भी बढ़ानी होगी। यह हमें ऑक्सीजन के अलावा हमारे शरीर को बचाने के लिए अनेकों औषधि, फल, फूल आदि भी उपलब्ध कराते हैं। हमें अपने जीवन में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पेड़ के रूप में तब्दील करना चाहिए।उन्होने बताया 18जुलाई से 24जुलाई तक वृहद पौधारोपण अभियान चलाकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की कानपुर,हल्द्वानी, रायबरेली,लखनऊ की वाहिनीयों द्वारा 15692के करीब पौधो का रोपण किया गया।इस मौके पर लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नवनीत कौर,कमाडेंट स्टाप पकंज कुमार पकंज,द्वितीय कमान राम सुरेश समेत स्कूली बच्चे व जवान मौजूद रहें।