Breaking News

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास,छ वाहन चोर गिरफ्तार,

19 दोपहिया वाहन ,दो कटे हुए वाहनों के पार्ट्स बरामद |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | वजीरगंज पुलिस टीम एवं क्राइम टीम पश्चिम द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र सीएमओ कार्यालय के निकट पुलिस का चेकिंग अभियान देख दो मोटरसाइकिल पर सवार भागने का प्रयास करने लगे जिनका पीछा कर पुलिस टीम रेजीडेंसी के पास घेराबंदी कर वाहन चोरो को पकड़ लिया जिनके पास से मिली मोटरसाइकिल चोरी की थी एवं नंबर प्लेट बदलकर वाहन चला रहे थे | जिन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया गया तो गिरोह में चोरी के वाहनों को खरीदने वाले दो मैकेनिक एवं कबाड़ी को गिरफ्तार कर चोरी के कई वाहन एवं मोटरसाइकिल का पार्ट्स बरामद किया गया है |

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए बताया कि बीती रात करीब 12 :30 बजे वजीरगंज थाने द्वारा सीएमओ ऑफिस के सामने वाहन चेकिंग करते समय दो मोटरसाइकिल से चले आ रहे दो संदिग्ध पुलिस की चेकिंग देख गाड़ी घुमा भागने लगे जिसकी सुचना पुलिस टीम ने वायरलेस से आरटी सेट पर दी वहीँ जीप से वाहन चोरो का पीछा कर रेजीडेंसी के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया | युवको के पास मौजूद मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर से मिलान किया गया तो दो मोटरसाइकिल लखीमपुर और राजाजीपुरम क्षेत्र की निकली जिसका नंबरप्लेट भी बदला गया था | पुलिस पूछताछ में दोनों युवको ने अपना परिचय अमित कुमार उर्फ़ राजा पुत्र संजय पासी निवासी थाना बंथरा लखनऊ एवं दुसरे ने अपना नाम अमरजीत पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम सहजनपुर हरौनी थाना बंथरा लखनऊ के रूप में बताते हुए कबूल किया कि हमलोगों की दोस्ती जेल में हुआ था और वहीँ से वाहन चोरी करने का फैसला हुआ था | हमलोग साप्ताहिक बाजारों एवं अस्पतालों के पास से वाहन चोरी करते थे और हमलोगों के निशाने पर स्प्लेंडर व पैसन मोटरसाइकिल होता था क्योकि इनके लाक पुराने हो जाने पर घिस जाते थे और दूसरी चाभी से आसानी से खुल जाता है जिसे हमलोग मौका पाकर चोरी कर लेते थे और चोरी की गाड़ी हारून पुत्र मुन्ना निवासी थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव और शिवम् राजपूत पुत्र कन्हैया निवासी चकौली काकोरी लखनऊ जो की मैकेनिक थे उनको बेच देते थे | पुलिस टीम ने शातिरो के निशानदेही पर दोनों मैकेनिको को कस्टडी में लेकर पूछताछ किया तो दो मैकेनिको ने कबूल किया कि वह लोग चोरी की खरीदी गाडियों को ग्राहक लगा विक्री कर देते थे जो कस्टमर गाड़ी का पार्ट्स लेना चाहता तो उसे गाडी का पार्ट्स बेच गाडी की बाडी को पारा मोहान रोड निवासी कबाड़ी का काम करने वाले शरीफ मिर्जा पुत्र रईस मिर्जा और कबाड़ी शाबान पुत्र मो मुन्ना निवासी संडीला हरदोई हालपता शमशेरा फार्म हॉउस पान खेडा चौराहा काकोरी को बेच देते थे | मैकेनिको के निशानदेही पर पुलिस टीम ने दोनों कबाडियों को के यहाँ छापामारी कर चोरी की कबाड़ हुई गाडियों के बॉडी को बरामद कर लखनऊ उन्नाव से चोरी हुई लगभग 19 दो पहिया वाहन और दो बाइको के पार्ट्स बरामद कर वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है | सभी शातिरो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!