*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*अमीरनगर (मोहम्मदी) खीरी* — भाई दूज के दिन खुशियों का सफर मातम में बदल गया जब तीन भाइयों की बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अमीरनगर इलाके की है। पीरपुर निवासी अंबुज मिश्रा (25) पुत्र पंकज मिश्रा अपने छोटे भाइयों कमल किशोर मिश्रा और सचिन मिश्रा के साथ फरदहान थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि झाऊपुर से इंदिरा नगर मार्ग पर सामने से आ रही पिकअप से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे अंबुज मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर अमीरनगर पुलिस चौकी इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप सिंह व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है। मृतक के पिता पंकज मिश्रा ने बताया कि तीनों बेटे खुशी-खुशी बहन के घर जा रहे थे, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। गांव में शोक की लहर है।
