खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग छः के बाहर खड़ी गाड़ी का तिरपाल काट बेख़ौफ़ चोरो ने रिफाइंड से भरा 102 गत्ता चोरी कर लिया | सुबह जानकारी होने पर चालक ने अपने मालिक को सूचना दी | मालिक की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | समर बिहार कॉलोनी आलमबाग निवासी अतुल कुमार मिश्रा पुत्र अवधेश कुमार मिश्रा के मुताबिक बीते 11 जुलाई को उनकी गाड़ी संख्या यूपी 32 जेएन 6249 जो कि मोहनलालगंज रेलवे साइडिंग से 2,000 गत्ते रिफाइंड से लदी थी जिसे पंतजंलि डिपो ट्रान्सपोर्ट नगर लखनऊ निकट 06 नं० पार्किंग में खाली होना था जो कि रात्रि करीब 12.00 बजे ट्रान्सपोर्ट नगर पंहुची थी। गाड़ी का चालक जब सुबह सोकर उठा तो देखा कि गाड़ी में लगा रस्सा व तिरपाल कटा हुआ है और गाड़ी से लगभग 102 गत्ते कम हैं जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से किया है | शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
