Breaking News

एक सप्ताह चौबीस घंटे सफाई महाअभियान का शुभारम्भ नगर विकास ने नाले की सफाई कर किया 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री

ए के शर्मा द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में शुक्रवार सुबह 08 :00 बजे लखनऊ नगर निगम जोन 8 एलडीए कॉलोनी आशियाना के हिन्दनगर वार्ड के सेक्टर-डी स्थित मानसरोवर गुरूद्वारा साहिब के सामने की नाली को स्वयं फावड़े से सफाई एवं श्रमदान कर प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायों में 14 से 21 जुलाई तक चलने वाले नगर सफाई महाभियान की शुरूआत की। इस दौरान नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सौरभ सिंह मोनू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे | मंत्रीजी के आह्वान पर प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायों में नगर निगमो के महापौर, नगर पालिका परिषदों के चेयरमैन, नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभी वार्डों के पार्षदों के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्रों में नगर सफाई अभियान की शुरू किया गया है | इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एवं महापौर द्वारा हिन्द नगर वार्ड के सेक्टर-डी में चारों तरफ घूमकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया और स्थानीय नगरवासियों की समस्याओं को जाना व समझा गया। उन्होंने इस दौरान नाली की सफाई कर रहे सफाईकर्मी से फावड़ा लेकर नाली की सफाई की और नाली से सिल्ट व पत्थर के टुकड़े निकालकर सफाईकर्मियों को नाली की तलछठ सफाई करने वाले सफाईकर्मी को माला पहना प्रेरित किया | उन्होंने स्थानीय निवासियों को अपने घरों के साथ अपने आस पास के क्षेत्रों, सड़कों, पार्कों, नाले व नालियों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा साफ-सुथरा एवं स्वच्छ व सुन्दर वातावरण होगा, उतना ही ज्यादा जीवन में खुशहाल होगी और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा साथ ही क्षेत्र के लोगों से खाली जगहों पर पौध लगाने को भी कहा गया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनमें जागरूकता का प्रसार किया गया। साथ ही लोगों को कूड़े को पृथक कर देने इत्यादि के प्रति भी जागरूक किया गया। इस दौरान नगर विकास मंत्री एवं महापौर ने सेक्टर-डी स्थित नेबरहुड पार्क में स्थापित शहीद भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस और चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर महापुरूषों का सम्मान किया। उन्होंने पार्क के माली ओमप्रकाश शर्मा को माला पहनाकर उनके कार्यों का सम्मान किया। पार्क में उन्होंने महापौर के साथ बेल, आम, जामुन, आंवला, सहजन के 05 पौधा रोपित कर वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया। पार्क में घूम रहे लोगों को उन्होंने पार्क को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने की अपील भी की।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!