गोसाईगंज लखनऊ खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगाचरण भारतीय श्रमिक यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह यादव के नेतृत्व में की गई बैठक इस अवसर पर मान सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा । यमुना नदी में हरियाणा से पानी छोड़े जाने से दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई जिले पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैंउत्तर प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली और बारिश से कई लोगों की जानें गई हैं बाढ़ से जनता का जीवन प्रभावित हुआ है जानवर चारे के लिए मोहताज हैं फसलें, रोड और संपर्क मार्ग पूरी तरह प्रभावित हुए हैं । बाढ़ राहत कार्यों में शासन-प्रशासन की उपेक्षा चिंतनीय है। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने केंद्र व योगी सरकार से तत्काल युद्धस्तर पर राहत कार्यों की अपील की है। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने अपनी सभी जिला, मंडल एवं गांव कमेटियों से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसी जनता की मदद में जुटें। साथ ही जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित समस्याओं को उठाएं।भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन सरकार से मांग करती है कि-बाढ़ और आकाशीय बिजली एवं बिजली की दुर्घटनाओं में मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।. फसल व मकानों के नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा और जल निकासी के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों व संपर्क मार्गों को तत्काल ठीक कराया जाएस्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करते हुए बाढ़ क्षेत्रों में इलाज की विशेष व्यवस्था