मोहनलालगंज।बंथरा थाना क्षेत्र के खटोला गांव निवासी महेश कुमार ने बताया बीते रविवार की देर रात 10:30बजे के करीब उनका किशोर बेटा यसवन्त(15वर्ष) अपने दोस्त अरूण(18वर्ष) निवासी बंथरा के साथ बाइक से रायबरेली के सुदौली में स्थित भवरेश्वर मंदिर दर्शन को जा रहा था। मोहनलालगंज में सई नदी पर स्थित जबरेला पुल के पास बाइक रोककर नल पर पानी पीने के बाद सड़क किनारे खड़े हो गये तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनो को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में गम्भीर रुप से यसवन्त व उसके दोस्त अरूण को पुलिस एम्बुलेंस की मदद से इलाज लिये सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गयी,जहां डाक्टर ने दोनो की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दोनो को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गयें,जह इलाज के दौरान किशोर यसवन्त की मौत हो गयी।जब कि गम्भीर रूप से घायल अरूण का इलाज चल रहा हैं।दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक को ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर ट्रक व चालक के विरुद्व मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …