मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां मजरा मठ गांव निवासी दिलीप कुमार ने बताया जमीन बंटवारे को लेकर सोमवार की सुबह बड़े चाचा अजय कुमार व उनकी पत्नी अजय कुमारी व बेटे विकास व बेटी अंकिता के साथ मिलकर मेरे पिता राजेन्द्र कुमार से गाली-गालौज करते हुये लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया।पिता की चीख पुकार सुनकर छोटे चाचा जितेन्द्र कुमार व चचेरा भाई अनुज बचाने दौड़ा तो उक्त लोगो ने दोनो की लाठी-डंडो से पिटाई कर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।जिसके बाद घायल पिता,चाचा व चचेरे भाई को साथ लेकर थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
