खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
तमकुहीराज /कुशीनगर । कड़ाके की धूप और तेज आंधी की वजह से आज पूर्वांचल के कई क्षेत्रों से लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। यह आगजनी तस्वीर कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के अन्तर्गत तमकुहीराज – गोपालगंज हाईवे के किनारे की है। शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे किसी अज्ञात कारणों से एक टायर वाली दुकान में आग लग गई। सूत्रों के हवाले से आग लगने के कारण बताई जा रही है कि किसी ने दुकान में ही सिगरेट पीने के बाद फेंक दिया था जो सुलग कर अचानक आग पकड़ ली। आग इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते टायर की दुकान और एक होटल में आग पकड़ ली जिसकी वजह से दुकान की समान जलकर खाक हो गए जिसमें लगभग 2 लाख रुपये तक की माल की नुकसान बताई जा रही है। दुकान से सिर्फ 50 मीटर की दुरी पर इंडियन पेट्रोल पंप है। गनीमत यह रही की आग की लपटें उधर नहीं बढ़ी क्योंकि हवाएं भी विपरित दिशा में चल रही थी आग पर थोड़े ही समय में काबू पा ली गई लेकिन एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।