Breaking News

कोविड किट सहायता अभियान के तहत सम्मान भेँट करने केजीएमयू पँहुची ममता चैरीटेबल ट्रस्ट

 

लखनऊ/ खबर दृष्टिकोण- एक ट्रस्ट इतना काम कर सकती है,विषम परिस्थितियों में मानवता केलिय एक पैर पर खडी होके पीड़ित समाज को अपने बांहों में ले सकती है मैने अभी तक के जीवन मे न देखा था ,न कभी सोचा था।परंतु आज ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के अभियान और इसके पिछले सेवा कार्यो को देखकर आश्चर्यचकित हूँ वास्तव में श्री रजीव मिश्रा की अध्यक्षता में ममता ट्रस्ट का इस संकटकाल में कार्य अद्भुत, अलौकिक एवं अनुकरणीय है,यह उदगार केजीएमयू के कुलपति सेनि. लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ विपिन पुरी ने आज मेडिकल कालेज में दवाई एवं कोविड रिलीफ किट वितरण से ठीक पहले व्यक्त किये।चीफ ट्रस्टी एवं अध्यक्ष रजीव मिश्रा ने कुलपति सहित सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी में पृथ्वी पर आप डॉक्टर्स ही भगवान है


संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि आज मेडिकल कालेज लखनऊ(केजीएमयू) को 100 लीटर हैंड सेनेटायजर,1000 N 95 मास्क,5000 सर्जिकल ग्लोव्स,100 वेपोराइजर, और1000 सर्जीकल मास्क कुलपति .डॉ विपिन पुरी प्रतिकुलपित प्रो. डॉ विनीत शर्मा,ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ प्रो.डॉ आनंद मिश्र,ट्रामा प्रमुख डॉ संदीप तिवारी की उपस्थिति में भेंट किया गया।वहीँ राजाजीपुरम डी ब्लॉक पर कैम्प लगाकर लाचारों को कोविड सहायता पहुचाई गई।उक्त अवसर पर ममता अभियान टीम से गौरव पांडे,मानस बाहरी,अभिषेक यादव,राकेश भारती, मोहित मिश्रा, नवीन मिश्रा, विजय सिंह शेंगर ,शिवम मिश्रा, शत्रुघ्न रावत,सचिन मिश्राएवं सुरेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!