Breaking News

भाजपा विधायक ने किया क्षेत्र का भ्रमण, बांटी खाद्य सामग्री व दवाई

लखनऊ, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ उत्तर विधानसभा विधायक डा0 नीरज बोरा ने रविवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण किया। विधायक डा0 बोरा ने गरीबों को खाद्य सामग्री व कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाई वितरित की।

विधायक डा0 नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अंतर्गत मोहल्ला सेमरा में गरीबों को खाद्यान्न वितरित करवाया। डा0 बोरा ने बताया कि जनसेवा का कार्य जारी है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी में भी लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा इस संकट के समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। डा0 बोरा ने मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा की कि जरूरतमंदों की सेवा ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए।
इसके बाद विधायक डा0 नीरज बोरा ने अलीगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान अलीगंज अंतर्गत सेक्टर बी एवं चंद्रलोक गार्डेन क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने हेतु सैनिटाइजेशन अभियान में भी सम्मिलित हुए।
इसके उपरांत लखनऊ उत्तर मंडल 1 अंतर्गत मोहल्ला मुरमुरी टोला व मल्लाही टोला में मास्क व सैनिटाइजर वितरित करवाया। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की।
खाद्यान्न वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राम किशोर लोधी, वार्ड अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ला एवं प्रकाश लोधी आदि उपस्थित रहे।
वहीं वृहद सैनिटाइजेशन अभियान में पार्षद पृथ्वी गुप्ता, अमरेश अग्निहोत्री, अजय यादव, ज्ञान प्रकाश अवस्थी, मनोज मिश्रा, राजू वर्मा और मास्क व सेनेटाइजर वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पार्षद रानी कनौजिया, पार्षद संतोष तेवतिया, उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, रुपेश सिंह, महामंत्री जगदीश पाल, आशीष मौर्य, वार्ड अध्यक्ष सतीश द्विवेदी, नीरज यादव, संदीप केसरवानी, अनुराग श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता, दिनेश मिश्रा, सेक्टर संयोजक रामू कश्यप, अमित गुप्ता, युवा मोर्चा से अभिनव श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

दिव्यांग ने कोटेदार पर लगाया आरोप: सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा विधायक ड0 नीरज बोरा मल्लाही टोला प्रथम वार्ड अंतर्गत मोहल्ला मल्लाही टोला का भ्रमण कर लोगों की कुशलक्षेम व हालचाल ले रहे थे। इस दौरान परचून दुकान संचालित कर रहे दिव्यांग श्याम चौहान से मुलाकात हुई। विधायक डा0 बोरा द्वारा कुशल क्षेम पूछे जाने पर श्याम चौहान ने कोटेदार राजकुमार गुप्ता द्वारा राशन न दिए जाने का आरोप लगाया। दिव्यांग श्याम चौहान ने बताया की मेरा दो यूनिट का राशन कार्ड बना हुआ है। किंतु कोटेदार राशन नहीं देता। विधायक डा0 नीरज बोरा ने मौके पर ही अपर जिलाधिकारी खाद्य आपूर्ति आरडी पाण्डेय से फोन वार्ता की एवं जांच कर दोषी पाए जाने पर कोटेदार राजकुमार गुप्ता की दुकान निरस्त किए जाने की बात कही।

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!