खबर दृष्टिकोण लखनऊ/ सीतापुर | सीतापुर रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक शातिर चोर को चोरी के मोबाईल फोन संग गिरफ्तार कर चोरी की धाराओं में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
सीतापुर जनपद रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी ने बताया कि जीआरपी पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को छोटी लाइन पुराना मंदिर के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी का एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | जिसके खिलाफ चोरी की धारा में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है | पुलिस को शातिर ने अपना नाम पता कलीम अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम सिसवां मठिया थाना रविन्द्रनगर घूस जनपद कुशीनगर बताया है |
